
देश में कोरोना मामलों (Corona cases) में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक एक दिन में 2,11,298 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,73,69,093 हो गई। वहीं, देश में संक्रमण के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत दर्ज की गई। इसके साथ ही 3,847 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,15,235 हो गई। देश में 24,19,907 सक्रिय मामले हैं और 2,43,50,816 अब तक कोविड से ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 33,69,69,353 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 21,57,857 नमूनों की जांच कल ही की गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।