देश में कोरोना के मामलों (Corona cases) में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,890 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 99,79,447 हो गई है। इसी दौरान देश में 338 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,44,789 तक पहुंच गया है। इस वायरस से अब तक 95,20,827 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 3,13,831 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं। देश में कोरोना से ठीक होने की दर 95.40 तथा मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 18,84,773 मामले सामने आ चुके हैं। 70 फीसदी मामले जिन 10 राज्यों से सामने आ रहे हैं, उनमें केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक 15,89,18,646 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,13,406 नमूनों का परीक्षण कल ही किया गया है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।