
अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम 10 जून से रुद्राभिषेक समारोह के बाद शुरू होगा। यह समारोह कुबेर टीला मंदिर में आयोजित होगा, जिसमें कुछ खास लोग ही शामिल होंगे। इससे पहले एक भव्य भूमिपूजन समारोह को आयोजित करने की भी योजना बनाई गई थी, जिसे फिलहाल, कोरोना संकट (Corona crisis) के मद्देनजर, टाल दिया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Tirthkshetra Trust) के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के प्रवक्ता, महंत कमल नयन दास ने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य 10 जून को रुद्राभिषेक के बाद शुरू होगा। उन्होंने कहा, हम सबसे पहले भगवान शिव की पूजा करके, भगवान राम की परंपरा का पालन करेंगे।