राजस्थान निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत

राजस्थान में हुए नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव के नतीजे आ गए हैं (Rajasthan Municipal Elections)। इसमें कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं (Congress wins)। निर्दलीय दूसरे स्थान पर रहे, जबकि बीजेपी तीसरे स्थान पर रही।

राजस्थान के 12 जिलों की 50 नगर निकायों पर चुनाव हुए थे। इनमें से 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद के लिए 1,775 वार्डों पर मतदान कराया गया था। इनमें से कांग्रेस ने 620 वार्डों पर जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर निर्दलीयों ने 595 वार्डों पर कब्जा जमाया। वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी को 548 वार्डों पर ही जीत मिल पाई है। बाकी बचे हुए वार्ड़ों में से बसपा को 7, सीपीआई और सीपीआई (एम) को 2-2 तथा आरएलपी को 1 पर जीत मिली है।

अभी कुछ दिनों पहले ही राजस्थान के पंचायत चुनाव में कांग्रेस हार गई थी। लेकिन इस बार नगर परिषद और नगर पालिका के चुनाव में जीत हासिल कर कांग्रेस ने फिर से प्रदेश में वापसी कर ली है। वहीं बीजेपी ने अपने कब्जे वाली 30 निकायों में अपना बहुमत खो दिया है, जिससे उसे बड़ा झटका लगा है।