कांग्रेस नेत्री (Congress Leader) अलका लांबा (Alka Lamba) ने बुधवार को बताया कि उनकी पार्टी राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge), राहुल गांधी केसी वेणुगोपाल (Rahul Gandhi KC Venugopal) और दीपक बाबरिया (Deepak Babaria) की मौजूदगी में तीन घंटे की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
कांग्रेस के इस ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला लेगा। हमारी राजनीतिक मामलों की समिति और I.N.D.I.A. गठबंधन एक साथ मिलेगी और इस (चुनावी गठबंधन) पर चर्चा करेंगे। अलका लांबा ने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया कि हम सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनावों के सात महीने बचे हैं और कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सातों सीटों के लिए तैयारी करने को कहा गया है।