मजदूरों की रेल यात्रा का पूरा खर्च उठाएगी कांग्रेस

देश में कोरोना (Corona) के मामले बढ़ने से, लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को एक बार फिर 17 मई तक बढ़ाया गया है। फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए, रेलवे (Railway) का किराया लेने का फैसला सरकार और विपक्ष के बीच टकराव की नई वजह बन गया है। ऐसे में कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने ऐलान किया है कि मजदूरों, कामगारों के घर लौटने की रेल यात्रा का खर्च कांग्रेस उठाएगी। सरकार ने शुक्रवार से फंसे हुए मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए विशेष रेलगाडियां चलानी शुरू की थीं। आज सोनिया गांधी ने  एक बयान में कहा कि जब हम लोग विदेश में फंसे भारतीयों को बिना किसी खर्च के वापस ला सकते हैं, गुजरात में एक कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं, अगर रेल मंत्रालय प्रधानमंत्री राहत कोष में 151 करोड़ रुपये दे सकता है, तो फिर मुश्किल वक्त में मजदूरों के किराये का खर्च क्यों नहीं उठा सकता है?