कांग्रेस ने डिफॉल्टरों को लेकर सरकार पर साधा निशाना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बड़ी जानकारी देकर सबको चौंका दिया है। खबर है कि एक आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने सूचना के अधिकार कानून (RTI) के तहत देश के केंद्रीय बैंक से 50 विलफुल डिफाल्टर्स (Wilful Defaulters) का ब्यौरा और उनके द्वारा लिए गए कर्ज की, 16 फरवरी तक की स्थिति, के बारे में जानकारी मांगी थी। आरबीआई के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी अभय कुमार ने 24 अप्रैल को इसकी जानकारी देकर बताया था कि इस राशि (68,607 करोड़ रुपये) में से बकाया और टेक्निकली या प्रूडेंशियली राशि, 30 सितंबर 2019 तक बट्टे खाते में डाली गई रकम है। रिजर्व बैंक के द्वारा देश के 50 सबसे बड़े बैंक डिफॉल्टरों का 68,607 करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाले जाने की बात सामने आने पर कांग्रेस ने सरकार की घेराबंदी शुरु कर दी है।  कांग्रेस ने कहा कि इसका मतलब है कि अब बैंक यह मान चुके हैं कि ये कर्ज मिलने वाले नहीं हैं। इनमें भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) भी शामिल है।