गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 37 उम्मीदवारों की अंतिम सूची

गुजरात (Gujarat) में अगले महीने विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने हैं। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने 37 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में बायद विधानसभा सीट (Bayad Assembly Seat) से शंकरसिंह वाघेला (Shankersinh Vaghela) के बेटे को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने मंगलवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

आपको बता दें कि पार्टी के इन स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot), छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा के नाम भी शामिल हैं। राहुल गांधी इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हैं।