कांग्रेस ने जारी की 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress Leader Priyanka Gandhi) ने पार्टी के 125 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इस मौके पर कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमारी 40 फीसदी उम्मीदवार महिलाएं होंगी।

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि 125 प्रत्याशियों की पहली सूची में 50 उम्मीदवार महिलाएँ हैं। हमने प्रयास किया है कि संघर्षशील और पूरे प्रदेश में नई राजनीति की पहल करने वाले लोग हमारे प्रत्याशी हों। उम्मीदवारों में उन्नाव से आशा सिंह हैं। सहारनपुर से आशा कार्यकर्ता पूनम पांडेय को प्रत्याशी बनाया गया है। पूनम पांडेय ने मानदेय बढ़ाने के लिए आंदोलन किया था।