ट्रंप दौरे से पहले कांग्रेस ने उठाया जीएसपी

अमेरिका के राष्ट्रपति (President of America) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत दौरे पर पहुँच गए हैं। इससे ठीक पहले रविवार को कांग्रेस (Congress) ने ‘सामान्य तरजीही व्यवस्था’ (Generalized System of Preferences- GSP) का मुद्दा फिर से उठा दिया है। कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी-ट्रंप के सार्वजनिक कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि अमेरिका ने 5 जून 2019 से जीएसपी के तहत भारत को शुल्क मुक्त आयात (Charge Free Import) की सुविधा देनी बंद कर दी है। इससे अमेरिका में 5.6 अरब डॉलर का भारतीय निर्यात (India’s Export) प्रभावित हुआ, जिसमें रत्न, आभूषण, चावल, चमड़ा आदि शामिल हैं।उन्होंने कहा कि ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) एवं ‘नमस्ते ट्रंप’ (Namaste Trump) जैसे कार्यक्रमों के बाद क्या प्रधानमंत्री जीएसपी दर्जे को बहाल किया जाना सुनिश्चित करेंगे? शुक्रवार को कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने कहा था कि इस यात्रा को सिर्फ फोटो खिंचाने तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए। इससे हमारे साझेदारी का महत्व कम होगा, जो कि भारत के राष्ट्रीय हित में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भारत को जीएसपी बहाली करने व विकासशील देश की मान्यता देने के मुद्दों को उठाना चाहिए।