
आयकर विभाग (Income tax department) ने पिछले वर्षों के टैक्स रिटर्न में हुई कथित विसंगतियों के लिए कांग्रेस पार्टी को 1,700 करोड़ रुपए का नया नोटिस भेजा है। लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद ऐसी खबरों का आना कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है। पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रही कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका है।
सूत्रों ने बताया कि ब्याज के साथ कर जुर्माना वर्ष 2017-18 से 2020-21 तक के टैक्स रिटर्न में विसंगतियों से संबंधित है। इस टैक्स को लेकर ताजा नोटिस इस सप्ताह की शुरुआत में मिला था। आयकर अधिकारियों द्वारा 210 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने और उसके बैंक खातों को ‘फ्रीज’ करने के बाद कांग्रेस पहले से ही धन की कमी का सामना कर रही है। इस मामले पर पार्टी ने मदद की अपीन भी की थी, लेकिन हाई कोर्ट से इस मामले में पार्टी को कोई राहत नहीं मिली।