
गुजरात (Gujarat) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले एक बार फिर इस्तीफों का दौर शुरू हाे गया है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक भूपत भयानी के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस (Congress) के खंभात विधायक चिराग पटेल (Khambhat MLA Chirag Patel) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं। विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी (Assembly Speaker Shankar Chaudhary) को इस्तीफा सौंपने से एक घंटे पहले तक चिराग पटेल कांग्रेस विधायक होने का दावा करते रहे। इसके बाद करीब 11 बजे उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the assembly) को अपना इस्तीफा सौंप दिया। एक हफ्ते में दो विपक्षी विधायकों के इस्तीफे से गुजरात में राजनीति गरमा गई है। खंभात विधानसभा सीट आणंद लोकसभा में आती है। इतना ही नहीं यह विधानसभा क्षेत्र भी आनंद जिले में पड़ता है।