![7](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/05/7-4-696x497.jpg)
कर्नाटक (Karnataka) में 10 मई को 224 सीटों पर मतदान हुआ था। राज्य में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं, जद (एस) समेत अन्य क्षेत्रीय दल परिणाम जानने के लिए सांस रोककर इंतजार कर रहे हैं। आज 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई। पोस्टल बैलेट की गिनती अभी जारी है। रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिला है। जबकि, बीजेपी 75 सीटों पर आगे है। जबकि 26 पर जेडीएसर आगे है। सत्तारूढ़ बीजेपी ने जहां एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश की है, वहीं कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की पूरी कोशिश कर रही है। एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है।