![4](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/01/4-12-696x497.jpg)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने सोमवार को श्रीनगर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शिविर स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज (National flag) फहराया। सफेद टी-शर्ट और बिना आस्तीन की जैकेट पहने राहुल ने शहर में ताजा बर्फबारी के बीच पंथा चौक स्थित शिवर स्थल पर राष्ट्रगान के बीच राष्ट्रीय ध्वज फगराया। इस अवसर पर एक संक्षिप्त संबोधन में, राहुल ने ‘भारत यात्रियों’ को 136 दिनों की यात्रा के दौरान उनके द्वारा दिखाए गए प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पिछले साल सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। शिविर स्थल पर ध्वजारोहण के बाद राहुल और प्रियंका मौलाना आजाद रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ी संख्या में मौजूद नेताओं और समर्थकों के बीच तिरंगा फहराया।