कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Kheda) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों में राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने उन्हें 28 फरवरी तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया है। कांग्रेस नेता ने शीर्ष अदालत को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उनकी टिप्पणियों को लेकर वाराणसी, लखनऊ और असम में उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

कांग्रेस नेता ने कोर्ट को बताया कि उन्हें रायपुर जाते समय विमान से उतार दिया गया और असम पुलिस उन्हें हिरासत में लेने के लिए हवाई अड्डे पर है। वहीं, सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट गुरुवार दोपहार तीन बजे कांग्रेस नेता की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हुआ। उन्होंने कोर्ट से अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों को समेकित करने और गिरफ्तारी से सुरक्षा का मांग करने का आग्रह किया।