पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस की सरकार, मुख्यमंत्री ने सौंपा इस्तीफा

आज पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार (Congress Govt in Puducherry) अपना बहुमत साबित करने में नाकाम रही (failed to prove majority)। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को आज विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान अपना बहुमत साबित करने के लिए कहा गया था, जिसमें वे असफल रहे। अब कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद मुख्यमंत्री ने अपना इस्तीफा उपराज्यपाल को सौंप दिया है (CM resigned)।

पुडुचेरी की नई उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने विधानसभा में कांग्रेस सरकार को आज बहुमत साबित करने का आदेश दिया था। इसके बाद विधानसभा के स्पीकर ने आज ऐलान कर दिया कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। कांग्रेस अपने 9 विधायकों, 2 डीएमके और 1 निर्दलीय विधायक का समर्थन ही जुटा सकी, जबकि विधानसभा में कांग्रेस को अपनी सरकार बनाए रखने के लिए 14 विधायकों का समर्थन चाहिए था, जोकि उसे हासिल नहीं हो पाया।

मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने सरकार की हार पर कहा कि पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी और केन्द्र सरकार ने उनकी सरकार को गिराने के लिए विपक्षियों के साथ मिलकर चाल चली। उन्होंने हमारे विधायकों को तोड़ दिया।