कर्नाटक में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या

कर्नाटक कांग्रेस (karnataka congress) के पार्षद निरंजन हिरेमथ (Councilor Niranjan Hiremath) ने दावा किया है कि उनकी बेटी की हत्या लव जिहाद (love jihad) के कारण की गई है। हाल ही में फैयाज़ खोंडुनाईक नाम की एक छात्रा की उसके दोस्त ने कॉलेज में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। उसके पिता ने कहा कि आरोपी ने उसे 7-8 बार चाकू मारा क्योंकि उसने उसका प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक, निरंजन हिरेमथ ने पूछा, “अगर यह लव जिहाद नहीं तो क्या है?” उन्होंने कहा, ”ऐसी घटनाएँ होती रही हैं। मैं विभिन्न मामले देख रहा हूँ और उनकी क्रूरता बढ़ती जा रही है। युवा क्यों भटक रहे हैं? हालात ऐसे बिंदु पर आ गए हैं जहां मैं यह कहने में संकोच नहीं कर सकता क्योंकि मैं बेटी को खोने का दर्द जानता हूं। मैंने अब विभिन्न मामलों में देखा है कि माता-पिता अपने बच्चों को खो रहे हैं। मुझे लगता है कि ये ‘लव जिहाद’ बहुत फैल रहा है।”