दिल्ली में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि, सैंपल निकले पॉजिटिव

दिल्ली में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हो गई है (Confirmation of Bird Flu in Delhi)। एनिमल हसबैंडरी विभाग ने बताया कि पक्षियों के जो 8 सैंपल दिल्ली से एकत्र कर जांच के लिए जालंधर भेजे गए थे, वे सभी पॉजिटिव निकले हैं (Samples Positive)। इसके बाद सरकार ने सभी पार्कों में सुरक्षा को कड़ा कर दिया है। वहीं कुछ पार्कों को बंद भी कर दिया गया है। लोगों को इन पार्कों में न जाने की सलाह भी दी गई है।

वहीं अब तक देश के 8 राज्यों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि कर दी गई है। इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल और दिल्ली शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में कानपुर के चिड़ियाघर में मरे हुए पक्षियों के सैंपल पॉजिटव आने के बाद चिड़ियाघर को सील कर दिया गया है।

बर्ड फ्लू के फैलने से मुर्गी पालन उद्योग पर बहुत बुरा असर पड़ा है। लोगों ने मुर्गी तथा अंड़ों को खरीदना बंद कर दिया है, जिससे मंड़ियों में काम धंधा ठप्प-सा हो गया है।