भारत और अमेरिका के बीच वार्ता शुरू

आज भारत और अमेरिका (India and America) के बीच आपसी संबंध सुदृढ़ करने के लिए वार्ता शुरू हो गई है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर कल ही भारत की यात्रा पर पहुंचे थे। आज सुबह सबसे पहले दोनों अमेरिकी नेताओं ने दिल्ली में वॉर मेमोरियल पहुंच कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज दोनों देशों के बीच एक 2+2 वार्ता चल रही है (2+2 Conference)। इसमें दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य बीईसीए समझौते पर दोनों देशों की तरफ से हस्ताक्षर होना है (Signature on BECA Agreement)। इसके बाद भारत और अमेरिका आपस में एक दूसरे की सैन्य जानकारियां हासिल कर पाएंगे। इसके अलावा रक्षा उपकरणों, हथियारों आदि के सौदों पर भी बातचीत होगी। इस वार्ता के बाद दोनों अमेरिकी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।