
कल से देश में लॉकडाउन 3.0 शुरू होने जा रहा है, जो 4 से 17 मई तक चलेगा। दिल्ली सरकार ने इसके लिए कुछ रियायतें देने का फैसला लिया है। दिल्ली के रेड जोन (Red Zone) में आने वाले इलाकों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) द्वारा जारी की गई रियायतों को ही कल से लागू किया जाएगा।
कल से इन चीजों पर मिलेगी छूट
- कार के पीछे वाली सीट पर 2 से ज्यादा लोगों को बैठने की अनुमति नहीं है। दो पहिया वाहन पर केवल एक ही व्यक्ति जा सकता है।
- निजी कार्यालयों (Private Offices) को भी खोला जाएगा। यहां सिर्फ 33 फीसदी कर्मचारी ही कार्य कर सकेंगे, बाकि लोग घर से ही कार्य करेंगे।
- घरों में काम के लिए आने वाली सहायिकाओं को सोसायटी में प्रवेश करने दिया जाएगा या नहीं, इसका निर्णय सरकार ने आरडब्ल्यूए पर छोड़ दिया है।
- आईटी कंपनियों (IT Companies) और कॉल सेंटरों को 33 फीसदी स्टाफ के साथ कार्यालय खोलने की अनुमति मिलेगी।
- सरकारी दफ्तरों (Government offices) में मात्र उप सचिव और उनसे वरिष्ठ पदों के सभी कर्मचारियों को दफ्तर जाने की अनुमति होगी।
- सरकारी दफ्तरों में कनिष्ठ स्तर के 33 प्रतिशत कर्मचारी दफ्तर में काम कर सकेंगे।
- सरकार के द्वारा बंद किए गए कोल्ड स्टोरेज (Cold storage) और वेयर हाउसिंग (Ware housing) का काम भी कल से शरू कर दिया जाएगा।
- दिल्ली में ई-कॉमर्स जैसी सेवाओं को भी छूट दी जाएगी, जिसमें स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टीवी की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू की जाएगी।
- एक्सेस कंट्रोल के साथ औद्योगिक कार्यों को आगे बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी।
- इंटरनेट, कूरियर, पोस्ट और टेलीकॉम की सेवाएं देने वाली कंपनियों को भी छूट दी जाएगी। बैंक, एनबीएफसी, इंश्योरेंस, कैपिटल बाजार के कामों और लोन की सुविधाएं अपलब्ध कराने वाली कंपनियों को चलाने की अनुमति दी जाएगी।