
आपने अकसर सुना होगा कि दफ्तर में काम के दौरान किसी मामूली सी बात पर बड़े अधिकारी छोटों को डांट देते हैं। लेकिन क्या कभी आपने किसी को अपने कर्मचारियों के साथ मस्ती करते हुए देखा है। जी हाँ, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, वेल्सपन (Welspun) कंपनी की मुख्य अधिकारी (CEO) दीपाली गोयनका (Deepali Goenka) का। सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे एक वीडियो में दीपाली अपने कर्मचारियों के साथ बॉलीवुड़ के एक गाने पर नाचते (Dance on Bollywood song) हुए दिख रही हैं। उन्होंने दफ्तर के माहौल को एक नया रुप दे दिया है, जिस कारण हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। उनके जोश को देखते हुए हर कोई कह रहा है कि सीईओ हो तो ऐसी। दीपाली के इस वीडियो को ‘आरपीजी एंटरप्राइजेज’ (RPG Enterprises) के अध्यक्ष ‘हर्ष गोयनका’ (Harsh Goenka) ने सोशल मीडिया पर डाला है। इसके बाद दीपाली ने कई बड़े उद्योगपतियों से पूछा कि मेरे दफ्तर का माहौल तो ऐसा है, आपका कैसा है?