कपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज

दिल्ली में हुई हिंसा (Protest in Delhi) में, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) के खिलाफ हिंसा भड़काने के लिए दो मामले दर्ज किए गए हैं। एक शिकायत आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता रेशमा नदीम (Reshma Nadeem) ने और दूसरी हसीब उल हसन (Hasib-Ul- Hasan) नामक शख्स ने दर्ज कराई है। इन शिकायतों में कहा गया है कि विरोध के दौरान कपिल ने अपने भड़काऊ भाषणों से लोगों को भड़काया, जिससे अराजकता फैल गई। कपिल के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। खबरों के मुताबिक 23 फरवरी की सुबह भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट (Tweet) कर लोगों से सीएए के समर्थन (Support of CAA) में मौजपुर चौक पर जमा होने को कहा था। जब वहाँ भीड़ जमा हो गई तो कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण देकर लोगों को भडकाया और पुलिस को 3 दिन के भीतर शाहीन बाग की सड़क खुलवाने की चेतावनी दी। बस, इसी के बाद हिंसा भडक गई।