महबूबा मुफ्ती के राष्ट्रीय ध्वज के बयान पर दिल्ली पुलिस में शिकायत

श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के राष्ट्रीय ध्वज के खिलाफ दिए गए बयान (Statement against National Flag) पर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है (Complaint in Delhi Police)। कल शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जब तक हमें हमारा जम्मू-कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिल जाता, तब तक हम तिरंगा झंडा नहीं उठाएंगे। इसके खिलाफ दिल्ली में उच्चतम न्यायालय के एक वकील विनीत जिंदल ने महबूबा के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें कहा गया है कि महबूबा मुफ्ती ने देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है, इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

दरअसल शुक्रवार को श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महबूबा मुफ्ती ने कहा था “जब हमारा अपना झंडा हमें वापस मिल जाएगा तभी हम तिरंगा झंडे को भी उठाएंगे। जब तक हमारा झंडा, जिसे डाकुओं ने लूट लिया है, हमें वापिस नहीं मिलेगा, तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे।”