खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का साथी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने खालिस्तानी समर्थक (Khalistani supporters) अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के दाहिने हाथ पप्पलप्रीत सिंह (Pappalpreet Singh) को होशियारपुर (Hoshiarpur) से गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से पप्पलप्रीत को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। अमृतपाल सिंह की प्लानिंग को लेकर असली मास्टरमाइंड कहे जाने वाले पप्पलप्रीत के सीने में कई राज दबे हिए हैं। माना जाता है कि अमृतपाल सिंह के भगौड़ा घोषित होने के बाद सब कुछ प्लान करने में पप्पलप्रीत का बड़ा हाथ रहा है। वहीं अब सबसे खास साथी के पकड़े जाने के बाद अमृतपाल सिंह के लिए पुलिस से ज्यादा दिन बच पाना आसान नहीं होगा।

पप्पलप्रीत और अमृतपाल सिंह को आखिरी बार होशियारपुर में देखा गया था। पप्पलप्रीत यहाँ एक गुरुद्वारे के सीसीटीवी फुटेज में नज़र आया था। कहा जाता है कि यहां उन्होंने एक महिला से एक गांव का रास्ता पूछा था। यह भी माना जाता है कि होशियारपुर में ही अमृतपाल और पप्पलप्रीत अलग हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक पप्पलप्रीत ने अपने परिवार से संपर्क किया और उसके बाद पुलिस को इनपुट मिला कि वह होशियारपुर में ही है। पप्पलप्रीत वह आखिरी कड़ी है, जो अमृतपाल तक पहुंचने में काफी मददगार हो सकती है।