
दो तरह की उर्जा होती हैं- सकारात्मक और नकारात्मक (Positive and Negative energy)। ये दोनों ही हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। अगर घर में सकारात्मक ऊर्जा हो तो सब कुछ अच्छा होता रहता है। वहीं अगर घर में नकारात्मक उर्जा घुस जाए तो यह जिंदगी को खराब कर देती है। इससे तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। इससे बचने के लिए कई सावधानियां अपनानी होती हैं (Some precautions), जैसे –
-घर में गंदगी जमा न होने दें। प्रतिदिन पूरे घर को साफ रखें। गंदगी से घर में कीड़े-मकोड़े आते हैं, मकडियां जाले बनाने लगती हैं, जिससे घर का वातावरण खराब होता है।
-खाना खाने के बाद झूठे बर्तनों को धो देना चाहिए। अगर बर्तन झूठे पड़े रहेंगे, तो इससे घर में बदबू फैलेगी, जिससे वातावरण अशुद्द होता है।
-घर में बचा हुआ बासी भोजन और कूड़ा-कचरा न रखें। इसके लिए घर के बाहर कूड़ेदान रखें, जिसमें समय-समय पर कूड़ा फैंकते रहें।
-सुबह ज्यादा देर तक नहीं सोना चाहिए। समय से उठ कर घर की सफाई कर देनी चाहिए।
-इसके बाद नहा-धोकर घर के अंदर बने मंदिर में भगवान के सामने देसी घी की ज्योत तथा धूप-अगरबत्ती आदि जलानी चाहिए।
-फिर भगवान का ध्यान लगाकर पूजा-अर्चना करनी चाहिए। समय हो तो घर में भजन आदि भी चला सकते हैं।
-इसी तरह शाम के समय भी घर में ज्योत, धूप, अगरबत्ती आदि जलानी चाहिए, जिससे घर में सुख-शांति बनी रहे।
तो इन कुछ उपायों को अपनाकर हम अपने घर में सकारात्मक उर्जा का संचार कर सकते हैं।