पूर्व अमेरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की राहुल गांधी पर टिप्पणी

पूर्व अमेरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former US President Barack Obama) की राहुल गांधी पर टिप्पणी (Comment on Rahul Gandhi) करने से देश की राजनीति में बवाल मच गया है। दरअसल बराक ओबामा ने अपनी नई किताब (New book of Barack Obama) ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ (A Promised Land) को पेश किया है। इसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का उल्लेख किया है। ओबामा ने अपनी इस किताब में राहुल गांधी पर एक टिप्पणी की है। उन्होंने राहुल के बारे में लिखा है, ‘उनमें एक नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क तो किया है और इसे लेकर टीचर को प्रभावित करने की कोशिश में है। अगर गहराई से देखा जाए तो पता चलता है कि उनमें योग्यता की कमी है और किसी विषय पर महारत हासिल करने के लिए जुनून की कमी है।’

इसके बाद बीजेपी के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष कर रहे हैं। वहीं राहुल का बचाव करते हुए कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने कहा है कि बराक ओबामा और राहुल गांधी के बीच 8-10 साल पहले एक छोटी से मुलाकात हुई थी। कुछ मिनटों की इस मुलाकात में दूसरे को पहचानना मुश्किल होता है। यह बहुत समय पहले की बात है। अब राहुल गांधी में काफी बदलाव आ गया है।