मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने की खुदकुशी

देहरादून (Dehradun) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि जवान पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) का रहने वाला था। खबर यह भी है कि कमांडो ने छुट्टी न मिलने की वजह से खुदखुशी कर ली है। जवान का नाम प्रमोद रावत था और वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात था। बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत के परिवार में भागवत थे।

इस वजह से गार्ड छुट्टी मांगता रहा। लगातार बात करने के बाद भी जब जवान को छुट्टी नहीं मिली तो उसने बैरक में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। प्रमोद रावत सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहते थे। खबर के बाद मौके पर हड़कंप मचा हुआ है और बड़े अधिकारी मौके के लिए हुए रवाना हो गए हैं।