कॉमेडियन कपिल शर्मा दूसरी बार बने पिता

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) दूसरी बार पिता बन गए हैं (Become father for the second time)। आज सुबह ही उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने एक बेटे को जन्म दिया है। कपिल ने दूसरी बार पापा बनने की खुशखबरी अपने प्रशंसको को सोशल मीडिया (social media) पर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद से बेटा हुआ है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आप सबके आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।’ कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि कपिल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने दूसरी बार पापा बनने की खबर प्रशंसको के साथ साझा की थी।