बिहार के मुजफ्फरपुर में दो बाइक के बीच में टक्कर

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहाँ दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोगों के मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र की है। जहाँ एक बार फिर अनियंत्रित बाइकें आपस में टकरा गईं और एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही चार लोग घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

घायलों में से दो की मौत इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच (SKMCH) में हो गई। कुल मिलाकर इस दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान रामदेव माझी, राहुल कुमार और सुनीता देवी (Ramdev Majhi, Rahul Kumar and Sunita Devi) के रूप में की गई है। घटना मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के पकहीघाट की है। मिली जानकारी के मुताबिक एक पल्सर और अपाचे बाइक की आपस में टक्कर हो गई और दोनों फिर एक पेड़ से जा  टकराई। जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।