कर्नाटक में खुले आज से कॉलेज

हिजाब विवाद (hijab controversy) के बाद से बंद कर्नाटक (Karnataka) के कॉलेज (College) आज से खुल गए है। वहीं कानून-व्यवस्था को बहाल रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। यह फैसला मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था। कॉलेजों को खोलने का फैसला कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) के अंतरिम आदेश के तहत लिया गया। कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में हिजाब को लेकर हुए प्रदर्शन और कुछ स्थानों पर हिंसा भंड़कने के बाद राज्य सरकार ने नौ फरवरी को तीन दिन के लिए कक्षाएं बंद कर दी थी जिसे बाद में 16 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

वहीं करीब एक सप्ताह तक बंद रहने के बाद 10वीं तक के स्कूल सोमवार को फिर से खुल गए। हालांकि, इस दौरान उडुपी, दक्षिण कन्नड़ तथा बेंगलुरु के संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू रही। इन तीन जिलों के संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू रही। उडुपी जिले में खुले सभी स्कूलों में सामान्य उपस्थिति दर्ज की गई। इस दौरान जो मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर स्कूल आईं, उन्होंने कक्षा में प्रवेश करने से पहले उन्हें उतार दिया। शिवमोगा में कुछ छात्राओं ने जोर देकर कहा उन्हें बुर्का पहनकर स्कूलों के अंदर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।