अफगानिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट

आज अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक बड़ा हादसा हो गया। उत्तरी समांगन प्रांत के दारा-ए-सूफ बाला जिले में एक कोयला खदान (Coal Mine) में एक बड़ा विस्फोट हो गया। इसमें कम से कम 16 लोगों की जान चली गई है। इसकी जानकारी वहां की पुलिस ने दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, विस्फोट के दौरान वहां 30 से अधिक मजदूर मौजूद थे। वहां के उप प्रांतीय गवर्नर सिफातुल्ला समंगानी (Sifatullah Samangani) ने कोयला खदानों के अंदर होने वाली घटनाओं के लिए मजदूरों को जिम्मेदार ठहराया है।