
बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) के बीच अब आईजीएल ने भी सीएनजी की किमतो में इजाफा किया है। सरकारी गैस आपूर्ति कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सीएनजी की कीमतों में ₹1/किलोग्राम की बढ़ोतरी की है और नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। दिल्ली में सीएनजी की कीमत ₹59.01/किलोग्राम, नोएडा (Noida) में ₹61.58/किलोग्राम और गुरुग्राम (Gurugram) में ₹67.37/किलोग्राम हो गई है। आईजीएल ने दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की कीमतें भी ₹1/स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) बढ़ाई हैं।