ज्ञानवापी पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बायन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने ज्ञानवापी मुद्दे पर दो टूक शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ज्ञानवापी विवाद का समाधान निकालने की कोशिश कर रही है। हम समाधान चाहते हैं। सीएम योगी ने सवाल किया कि ज्ञानवापी के अंदर देव प्रतिमाएं हैं। यह प्रतिमा हिंदुओं ने नहीं रखी है। सीएम योगी ने कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद तो होगा ही। सरकार ज्ञानवापी विवाद का समाधान चाहती है। मुस्लिम समाज से एक ऐतिहासिक गलती हुई है, इसलिए मुस्लिम समाज को इसके समाधान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने पूछा कि ज्ञानवापी अगर मस्जिद है तो त्रिशूल वहां क्या कर रहा था?

आपको बता दें कि ज्ञानवापी एएसआई सर्वे मामले पर पहली बार सीएम योगी की कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल, वाराणसी जिला न्यायालय ने ज्ञानवापी परिसर के विवादित वजूखाना हिस्से को छोड़कर सभी क्षेत्रों का एएसआई सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ मस्जिद कमेटी की ओर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपील दायर की गई।