सीएम योगी आदित्यनाथ बोलें सनातन धर्म है भारत का राष्ट्रीय धर्म

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का एक बड़ा बयान सामने आया है। जहाँ उन्होंने कहा कि ‘सनातन भारत का राष्ट्रीय धर्म है’, जिसका सम्मान हर नागरिक को करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि पूर्व में धार्मिक स्थलों को तोड़ा या अपवित्र किया गया हो तो अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर उन्हें बहाल करने का अभियान चलाया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “सनातन धर्म भारत का ‘राष्ट्रीय धर्म’ है। जब हम स्वार्थ से ऊपर उठ जाते हैं, तो हम ‘राष्ट्रीधर्म’ से जुड़ जाते हैं। जब हम राष्ट्रीधर्म से जुड़ते हैं तो हमारा देश सुरक्षित होता है।” ये बाते उन्होंने राजस्थान के भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर में मूर्ति जीर्णोद्धार एवं अभिषेक कार्यक्रम की अध्यक्षता के दौरान ये बातें कहीं।