उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पत्नी और बेटी सहित कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM of Uttarakhand Trivendra Singh Rawat) अपनी पत्नी और बेटी सहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं (Corona Positive with wife and daughter)। सबसे पहले उन्होंने खुद के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने खुद ही ट्वीट कर के अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी थी। उन्होंने लिखा, ‘मैंने कोरोना जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है तथा कोई लक्षण भी नहीं हैं। डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में हूँ। मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वे भी अपनी जांच करवा लें।’

इसके बाद जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी और बेटी की जांच की गई तो वे दोनों भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। इसके बाद मुख्यमंत्री परिवार समेत सीएम आवास में आइसोलेट हो गए हैं। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।