दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू धरने पर

आज पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली पहुंचे (CM Amrinder Singh and Navjot Singh Sidhu reached Delhi))। कांग्रेस विधायकों के साथ दोनों नेता दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं (Strike on Jantar Mantar)। ये सभी केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए आए हैं (Protest of New Agriculture laws)। धरना शुरू करने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस विधायकों के साथ राजघाट भी गए थे। धरने के बारे में अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम तो यहां राष्ट्रपति जी से मिलने के लिए आए हैं।

उधर पंजाब में नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान रेल पटरियों पर धरना दे कर बैठे हैं। इसके चलते केंद्र सरकार ने पंजाब में फिलहाल रेल सेवा को रोक दिया है। इसके बाद से ब्लैक आउट का खतरा बढ़ गया है क्योंकि वहां 3-4 घंटे तक बिजली की कटौती होने लगी है। खाद की कमी हो गई है तथा फैक्टरियों में स्टॉक बढ़ने लगा है।इन सब समस्याओं के खिलाफ पंजाब सरकार ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।