गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना पॉजिटिव

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM of Guajrat Vijay Rupani) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं (Corona Positive)। वे कल मंच पर भाषण देते समय बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी कोरोना जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कल उनसे फोन पर बात की थी तथा उन्हें जांच कराने और आराम करने की सलाह दी थी।

बता दें कि गुजरात में जल्द ही नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं। इसी के चलते मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कल बीजेपी का प्रचार करने वडोदरा के निजामपुरा गए थे। वहां भाषण देते समय वे मंच पर ही बेहोश होकर गिर गए थे। पता चला कि उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी दो दिनों से बीमार थे। इसके बावजूद वे प्रचार करने चले गए थे। अस्पताल सूत्रों के अनुसार वैसे तो सीएम रूपाणी थकान और पानी की कमी की वजह से बेहोश हो गए थे, लेकिन जब उनकी नियमित जांच के साथ ही कोरोना जांच भी की गई, तो पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं।