बिहार में कैबिनेट बैठक के लिए सचिवालय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

आज पटना में नीतीश कैबिनेट (Nitish cabinet) की बैठक हो रही है। वैसे तो बिहार कैबिनेट (Bihar cabinet) की बैठक हर मंगलवार को होती है लेकिन कुछ विशेष कारणों से इस बार कैबिनेट की बैठक मंगलवार को नहीं हो सकी। जिसके चलते ये बैठक आज यानी गुरुवार को होने जा रही है। मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) की इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) कई बड़े फैसले ले सकते हैं।

इससे पहले 16 जनवरी को कैबिनेट बैठक हुई थी। जिसमें कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी। जातीय जनगणना रिपोर्ट (caste census report) के आधार पर सरकार ने गरीब परिवारों के लिए भी बड़ा फैसला लिया था। इसके तहत राज्य के विभिन्न वर्गों के गरीब परिवारों के आर्थिक विकास के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना को मजूरी दी थी। 62 प्रकार के उद्योग की पहचान की गई है। जातीय जनगणना (caste census) में 94 लाख से अधिक गरीब परिवारों के प्रत्येक परिवार को ₹200000 की राशि दी जाएगी। राशि तीन किस्तों में दी जाएगी, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा।