ईडी के सवालों के जवाब देने के लिए तैयार सीएम केजरीवाल

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज पेशी के लिए बुलाया था। सीएम केजरीवाल ने आज भी सुनवाई के लिए आने से इनकार कर दिया है। ईडी ने उन्हें आठवां समन जारी किया था। इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें सात नोटिस जारी किए थे, लेकिन किसी न किसी कारण से वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है।

ईडी के आठवें समन का जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि ईडी का समन गैरकानूनी है, लेकिन फिर भी वह जवाब देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है। उन्होंने यह भी कहा कि वह एजेंसी के सवालों का जवाब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देंगे।