सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को दिया बड़ा तोहफ़ा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने दिल्ली (Delhi) की महिलाओं को एक बड़ा तोहफ़ा (gift) दिया है। महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने का ऐलान किया है। इस क्लीनिक में विशेष रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ, जांच, दवाइयाँ और टेस्ट निःशुल्क होंगे। सीएम ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। सीएम ने लिखा, ”आज से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नई पहल होने जा रही है। सरकार महिलाओं के लिए विशेष “महिला मोहल्ला क्लिनिक” शुरू करने जा रही है। जहाँ महिलाओं को अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएँ, जाँच, दवाइयाँ व टेस्ट मुफ़्त उपलब्ध होंगे।”

दिल्ली में महिलाओं को सीएम ने बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी। साल 2019 में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की विशेष छूट दी थी। फ्री सेवा सुविधा नोएडा-एनसीआर, एयरपोर्ट और डीटीसी और क्लस्टर बसों में भी उपलब्ध है। दिल्ली की लगभग 40 फीसदी महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा रही हैं।