
पंजाब में बादल परिवार पर संकट के बादल छा गए हैं। बादल परिवार की सुरक्षा (Security of Baadal Family) में लगे 19 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है (19 Policemen Corona Positive)। इसके बाद शिरोमणी अकाली दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल और बहू केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही प्रकाश सिंह बादल के बठिंडा स्थित घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है और घर के अंदर मौजूद लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया। खबर है कि सुखबीर सिंह बादल, अपनी पत्नी हरसिमरत कौर बादल और बच्चों के साथ चंडीगढ़ चले गए हैं, जहां उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।