
साफ सुथरा, चमकता हुआ घर किसको पसंद नहीं। लेकिन रोज़मर्रा कि व्यस्त जिन्दगी के चलते कितना भी कर लो कुछ ना कुछ गंदा हो ही जाता है। ऐसे में सिर्फ संडे का दिन ही मिलता है जब घर कि साफ़ सफाई के लिए वक्त निकाल पाते हैं। साथ ही खुद को भी वक्त दे पाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि संडे को आपका घर कम वक्त में जगमगाने लग जाए और आपको खुद के लिए वक्त भी मिल जाए तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसे हैं कुछ बताने जा रहे हैं जिसके जरिये आप बहुत कम वक्त में घर को साफ सुथरा कर सकते हैं। इन हैक्स को अपनाकर आप की टाइम की काफी बचत होगी और आप अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएंगे।
फास्ट क्लीनिंग ट्रिक (Fast Cleaning Trick)
क्लीनिंग को टीम एफर्ट बनाएं
क्लीनिंग को टीम एफर्ट बनाना घर को तेजी से साफ करने के बेहतरीन तरीकों में से एक है। ऐसे मे अपने परिवार के साथ पहले से टाइम फिक्स करें ले, और अपने हर फैमिली मेंबर को अलग अलग सफाई का काम सौंप दे। एक साथ काम करने से सफाई में मजा तो आएगा ही साथ ही बहुत कम वक्त में आपका घर जगमगाने भी लग जायेगा।
क्लीनिंग टूल को इकठ्ठा करें
घर की सफाई करते वक्त सबसे ज्यादा वक्त साफ सफाई करने वाले टूल्स को लाने ले जाने में लगता है। ऐसे में घर की सफाई करने के लिए क्लीनिंग टूल्स का सही जगह होना बेहद जरूरी है। इससे आपके समय की काफी बचत होगी और आप अच्छे से बिना डिस्टर्ब हुए सफाई कर सकेंगे।
डस्ट और वैक्यूम
डस्टिंग करने से पहले, सुनिश्चित करें कि कमरे के पंखे बंद हों। घर में लगे फोटो फ्रेम्स, कुर्सी, टेबल या सोफे की सफाई करने के लिए आप एक डंडे में कपड़े बांधकर उसके जरिये डस्टिंग कर सकते हैं। इस ट्रिक को आज़माकर डस्ट बहुत जल्द साफ हो जाएगा और आपका काफी टाइम भी बचेगा।
दीवारों को ऐसे करें क्लीन
अपनी दीवारों को धूल, दाग धब्बों और उंगलियों के निशान से बचाना उतना ही आसान है जितना कि उन्हें एक वेट माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछना। दीवारों को साफ करने के लिए ये एंश्योर करें कि आप ऊपर से लेकर नीचे तक वाइप करे। साथ ही दरवाजे के फ्रेम और बेसबोर्ड को भी साफ करें।
6. मिरर और ग्लास पोंछें
सभी ग्लास और मिरर्स के सरफेस को साफ करने के लिए सबसे पहले कॉलिन छिड़कें, फिर माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर उसे पोंछ ले। इसके बाद एक सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें।