
कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (क्लैट) की आवेदन तारीख को बढ़ाकर, अब 1 जुलाई 2020 कर दिया गया है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Consortium of National Law University) ने यह तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है। पहले यह तारीख 25 जून थी। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) को बढ़ता देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कोरोना की वजह से तीसरी बार यह फेरबदल किया गया है। कंसोर्टिंयम में परीक्षा संयोजक और धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Dharmashastra National Law University) के कुलपति, प्रोफेसर बलराज चौहान (Balraj Chauhan) ने बताया कि कोरोना की वजह से देश में स्थिति परीक्षाओं के अनुकूल नहीं है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लिए क्लैट होना बहुत जरूरी है।