पश्चिम बंगाल हिंसा मामले की जाँच करेगी सीआईडी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) में हुई हिंसा के बाद से राजनीति चरम पर है। इसी बीच शनिवार (1 अप्रैल 2023) को बड़ी ख़बर सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी (Ram Navami) के दिन हुई हिंसा की जाँच सीआईडी (CID) करेगी। राज्य सरकार ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। सीआईडी ​​के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप समेत कई ब्रांच जाँच में शामिल होंगी। इसमें डीआईजी रैंक के अधिकारी होंगे।

दरअसल, हिंसा को लेकर राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जुलुस के दौरान पथराव करने वालों को ममता बनर्जी को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “सवाल यह है कि ममता कब तक हिंदू समुदाय पर हमले करती रहेंगी।”

आज का सवाल:-

क्या हावड़ा हिंसा मामले में जांच के दौरान CID को कुछ मिलेगा?

(इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
09811378993)