चॉकलेट डे

वेलेंटाइन सप्ताह (Valentine’s Week) का आज तीसरा दिन है। इस दिन चॉकलेट डे (Chocolate Day) के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। 09 फरवरी यानी आज दुनियाभर में लोग चॉकलेट डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस दिन अपने किसी खास को चॉकलेट देकर उसके प्रति अपने प्यार का इजहार किया जाता है। एक-दूसरे को चॉकलेट देने का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि दो प्रेमियों के बीच का प्यार भी चॉकलेट की तरह मधुर बना रहे। इस दिन के लिए अलग अलग और बेहद खूबसूरत पैकिंग में चॉकलेट्स आती हैं। साथी को चॉकलेट गिफ्ट कर आप उन्हें जता सकते हैं कि उनका प्यार आपके लिए कितना खास है। आप चाहें तो अपने पार्टनर को गिफ्ट में डार्क चॉकलेट दे सकते हैं।