चीनी हैकर्स अमेरिका के निशाने पर

चीनी सरकार से जुड़े हैकर्स, कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) विकसित कर रहे शोधकर्ताओं से जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिकी प्रशासन इस पर चेतावनी जारी करने पर विचार कर रहा है। सोमवार को वॉशिंगटन पोस्ट को इसकी जानकारी दी गई। गोपनीयता की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) और साइबर सुरक्षा के विशेषज्ञों का कहना है कि चीनी छात्रों और शोधकर्ताओं जैसे ‘नॉन ट्रेडिशनल’ एक्टर्स से यह खतरा आ रहा है। अधिकारी के मुताबिक हैकर्स को मूल्यवान बौद्धिक संपदा और सार्वजनिक स्वास्थ्य डेटा (Public health data) की पहचान करने और उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करते हुए देखा गया है।