चीन का बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस

चीन में एक बड़ा विमान (China Plane Crash) हादसा हो गया। चीन का बोइंग 737 (Boeing 737) विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में कुल 133 यात्री सवार थे। यह हादसा चीन के गुआंग्शी क्षेत्र (guangxi area) के वूझोउ शहर (wuzhou city) के पास ग्रामीण इलाके हुआ है। जानकारी के मुताबिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग का बड़ा हुआ। चीन में हुए विमान हादसे में कितने लोग बचे, या कितनों की जान गई फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। घटना देश के दक्षिणपश्चिमी हिस्से में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पहाड़ी के ऊपर इसमें आग लग गई।