चीन ने रिहा किए भारतीय सैनिक!

सोमवार को भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प हो गई थी (Clash between India-China)। इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीन के भी काफी सैनिकों को भारी नुकसान हुआ था। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, चीन ने भारत के 2 मेजर समेत 10 जवानों को बंधक बना लिया था (China hostage Indian Soldiers)। आज इन्हें 3 दिन के बाद रिहा कर दिया गया है (Released after 3 days)। जबकि भारतीय सेना ने कल अपने बयान में कहा था कि कोई भी भारतीय सैनिक लापता नहीं है। भारतीय सेना के 76 जवान घायल हुए हैं। इसमें से 18 की हालत गंभीर है, जिनका लेह के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा 58 जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।