चीन ने बंधक बनाए 5 भारतीयों को छोड़ा

आज चीन (China) की सेना PLA ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के उन पांच लोगों को भारत को सौंप दिया, जो पिछले दिनों चीनी सेना द्वारा बंधक बना लिए गए थे। यह जानकारी मिली है कि उन पांचों भारतीयों को आज भारतीय सेना को सौंप दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू (Union Minister of State for Sports Kiran Rijiju) ने ट्वीट किया था कि “चीनी PLA ने भारतीय सेना को अरुणाचल प्रदेश के युवाओं को हमारे पक्ष में सौंपने की पुष्टि की है।
आपको बता दें कि पिछले शनिवार को एक स्थानीय अखबार ने एक रिपोर्ट छापी थी, जिसमें दावा किया गया था कि तागिन समुदाय के 5 लोगों का अपहरण कर ल‍िया गया है। अखबार ने ल‍िखा था क‍ि इस कथ‍ित अपहरण के वक्त वो जंगल में श‍िकार के ल‍िए गए थे। रिपोर्ट ने दावा किया था कि उन लोगों को चीनी सेना द्वारा अगवा कर लिया गया था।