चीन कर रहा भारत से युद्ध की तैयारी

भारत का दुश्मन चीन अब युद्ध की तैयारियों में जुट गया है (China is Preparing for war with India)। इसके लिए उसने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर टैंकों की तैनाती शुरू कर दी है (Chinese Tanks on LAC)। इससे पहले भी दिसंबर के महीने में चीन ने एलएसी पर मिसाइलें तैनात कर दी थीं।

भारतीय सेना को पता चला है कि चीन ने एलएसी के समीप पूर्वी लद्दाख में अपने टैंकों की तैनाती का काम शुरू कर दिया है। अब एलएसी पर भारतीय टी-90 के सामने चीनी टी-15 टैंक आमने-सामने खड़े हो गए हैं। चीन ने रेजांगला, रेचिन ला और मुखोसरी इलाकों में अपने टी-15 टैंकों को तैनात कर दिया है। वहीं अमेरिका के हवाले से पता चला है कि चीन अपने 12 युद्धपोतों को अंडमान द्वीप की ओर से भी भारत की तरफ आगे बढ़ा रहा है।

इस बीच भारतीय सेना ने कहा है कि वे पूरी तरह से चौकस हैं। चीन की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए भारत तैयार है। पिछले काफी लंबे समय से एलएसी पर दोनों देशों के बीच गतिरोध बना हुआ है, जो अब खतरनाक मोड़ पर आ गया है।